Tuesday, 26 December 2017

कुछ तो कशिश

***कुछ तो कशिश***
कुछ तो कशिश तुझमें बाकी है
जो तुझे दुनिया को दिखानी है।
ज्वाला बनने के लिए तो 
एक चिंगारी भी काफी है।
कयामत से क्या पुंछना ...
खुद का वजुद।
जरूरत तो तुझे 
खुदमें झांकने की है।
रियासत तुझे मिली है वक्त की
पल पल उसे जाँया न कर। 
निरंतर कर्म से जुडाँ रह अपने 
पा लेगा मंजिल आज नही तो कल।
माँयुस ना होना कभी जिंदगी से।
रोजमर्रा की जिंदगी से 
थोडासा बाहर आकर तो देख ।
कर ले खुदसे बातें थोडी 
जी ले थोडासा तनहां रहकर।
क्या पायां क्या खोयां है
परवाह तु इसकी मत कर।
आँसमा कि बुलंदी को तुझे छुना है
बस इतना ही खयाल 
दिल में जिंदा रखा कर।
जिंदगी कहां लेके जायेगी
इसके बारे में तु सोच मत।
बस जिंदगी जीना सिखना है
इसपर देख थोडासा सोचकर।
कुछ तो कशीश तुझमें बाकी है
जो तुझे दुनिया को दिखानी है।
मंजिल कि परवाह करने से पहले 
कुछ पग चलना तो सिंखले।
-मयुर पन्हाळे
mayurpanhale.blogspot.com



No comments:

Post a Comment

#Reality_Marathi_quotes_on_life_#Marathi_suvichar_#Marathi_charoli_#Relationship_Marathi_quotes_#Love_quotes_in_Marathi_#Heart_touching_love_quotes_in_Marathi

एखाद्या व्यक्तीच्या बोलण्याचा अर्थ समजून न घेता, त्या व्यक्तीविषयी जजमेंट करणं म्हणजे, अंधारात तीर मारल्यासारखं आहे. #पोरखेळ!